पंचायत रोजगार सेवकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार हो- मुंद्रिका सिंह यादव
तेवरऑलाईन, पटना। बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव मुन्द्रिका सिंह यादव एवं प्रवक्ता एजाज अहमद ने राज्य सरकार से पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित करने की दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार की मांग की है। ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत रोजगार सेवक के पद पर विज्ञापन के माध्यम से नियुक्ति की गई थी। ये सभी वर्तमान में 8 वर्षों का अनुभव रखते हैं और इनके अनुभव तथा योग्यता को देखते हुए इन सभी को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित किया जा सकता है। इस संबंध में प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग श्री एसएम राजू ने पत्रांक 194016 दिनांक 25.07.2014 के आलोक में लिखित आश्वासन देकर इन सभी को चयन प्रक्रिया में वेटेज देते हुए पंचायत सचिव के रूप में चयन की प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर देने की बात कही है। इस संबंध में विभागीय मंत्री की भी सहमति प्राप्त है। इससे पूर्व भी बिहार सरकार के दो मंत्री डा0 भीम सिंह एवं नीतीश मिश्रा ने इन सभी के मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समायोजन की मांग को लेकर पंचायत रोजगार सेवक संघ दिनांक 06.10.2014 से प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित के नेतृत्व में पटना के गाँधी मैदान गाँधी मुर्ति के पास आमरण अनशन तथा आन्दोलन कर रहे हैं। इन सभी अनशनकारियों से मिलने के बाद राजद नेताओं ने राज्य सरकार से इनके अनशन को समाप्त कराने की दिशा में पूर्व में दिये गए आश्वासनों को पूरा करने की दिशा में पहल करने तथा पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के रूप में समायोजित करने हेतू अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि अनशनकारियों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और इन सभी का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है।