पत्रकार सुरक्षा कानूून लागू करे सरकार, बनायें विशेष कानून-योग चैतन्य
लालमोहन महाराज, मुंगेर
सिवान में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार राजेश अनल को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना से पत्रकारों में आक्रोश है।घटना के बाद भारतीय पत्रकार संघ मुंगेर ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय द्वारा सजा दिलवाने की मांग की है।भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष योग चैतन्य ने उक्त घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित पत्रकार व उसके परिवार की सुरक्षा तय करे साथ ही उसे निःशुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सीय निदान उपलब्ध करवाए।.साथ ही उन्होंने शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं विशेष कानून बना कर पत्रकारों को भयमुक्त करने की दिशा में सरकारी पहल करने की मांग की।.योग चैतन्य ने कहा कि भयमुक्त पत्रकार की निर्भीकता पूर्वक लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सक्षम हो सकते हैं और सामाजिक,राजनीतिक व पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बनाने के मजबूत माध्यम व कड़ी के रूप में योगदान दे सकते हैं।