नेचर

पर्यावरण राष्ट्रीय सेमिनार एवं पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह आयोजित

पटना। पीपल नीम तुलसी अभियान के तत्वावधान में युथ होस्टल फ्रेजर रोड पटना में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महराज गोवर्द्धन पीठ के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं स्वतंत्र पत्रकार छत्रपति यादव रहे और अध्यक्षता पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की।

डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज वातावरण से ऑक्सीजन की कमी होते जा रही हैं। आज मुजफ्फरपुर बिहार के सुनील कुमार एवं अनीता नाटक एवं पर्यावरण गीत के माध्यम से प्रांगण का पर्यावरणमय बना दिया, पीपल नीम तुलसी अभियान की प्रगति और कार्ययोजना के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य ने पर्यावरण प्रदूषण को दूर बचाने व पेड़ बचाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री सुधा वर्गीज, डाॅ. ओपी चौधरी वाराणसी, सुरेश शर्मा जी नेपाल, संजय कुमार गौरया संरक्षक, नरेन्द्र कुमार विकल, नागमणि कुशवाहा आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों झारखण्ड , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात,के 150 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया। बिहार राज्य के बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, दंरभगा, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर, समस्तीपुर , नवादा आरा, पटना के पर्यावरण योद्धा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के अखिलेश सिंह मुख्य संरक्षक, उत्प्रेरक राजेश प्रसाद संरक्षक, डाॅ एन पी प्रियदर्शी, प्रेमलता सिंह, ज्ञानवती देवी, मीना राय, श्री विवेकानन्द, श्री प्रद्युम्न कुमार, सुजय कुमार पाण्डेय, श्री मंटू कुमार, प्रबोध पटेल मीडिया प्रभारी, इंजी. युवराज गौरव, डाॅ. आर के ठाकुर, श्री रंजन गुप्ता जी थे कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ धर्मेन्द्र कुमार पटेल जी ने सबका धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम स्थल पटना से गांधी मैदान से होते हुए नीम कोरिडोर जे. पी. पथ गंगा, गोलघर तक पर्यावरण जागरूकता पद यात्रा निकाली गयी। गंगा पथ पर नीम का पौधारोपण करके कार्यक्रम समापन किया जाएगा।* अगला कार्यक्रम खगड़िया जिला मुख्यालय एंव माघ संगम मेला प्रयागराज में शंकराचार्य की उपस्थिति में विस्तार पूर्वक की जाएगी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button