पहला पन्ना

पुलिस पर हमला करने वाले 10 अभियुक्तों को मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमले में गंभीर रूप से जख्मी सिपाही केसरी कुमार, कंचन कुमारी ,विनोद कुमार व नवोद कुमार का किया जा रहा है इलाज

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर पुलिस ने पुलिस दल पर हमला करने वाले 10 हमलावरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है. मुंगेर एस डी पी ओ अभिषेक आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बरियारपुर थाना अंतर्गत शनिवार को 176/24 के अप्राथमिक अभियुक्त बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडिया निवासी धनंजय यादव के पुत्र देवराज कुमार उर्फ देबू को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया था .तत्पश्चात बरियारपुर थाना अध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की सोतीपुर पडिःया में ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर दिया गया है .प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित कर थानाध्यक्ष बरियारपुर दलबल के साथ ग्राम सोतीपुर पडिया पहुंचे तो देखें कि ग्रामीणों द्वारा एन एच 333 को जामकर यातायात को बाधित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों से जाम समाप्त करने का अनुरोध किया गया तो जाम कर रहे लोगों ने बोला कि थाना द्वारा देवराज कुमार उर्फ देबू को गिरफ्तार किया गया है, जब तक उसे नहीं छोड़ा जाएगा तब तक जाम नहीं हटेगा .थानाध्यक्ष के द्वारा बोला गया कि गिरफ्तार अभियुक्त देवराज एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसे बरियारपुर थाना कांड संख्या 176 /24 में गिरफ्तार किया गया है .माननीय न्यायालय द्वारा उक्त व्यक्ति की रिहाई के संबंध में श्रेयष्कर होगा. कृपया जाम समाप्त कर दें.थानाध्यक्ष द्वारा यही अनुरोध किया जा रहा था कि इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस बल महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए ईट पत्थर से हमला कर दिया .जिसमें सिपाही केसरी कुमार, कंचन कुमारी ,विनोद कुमार ,नवोद कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए .इस दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. शेष व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे .गिरफ्तार व्यक्तियों को थाना लाया गया तथा पूछताछ की कार्रवाई में उन लोगों द्वारा 15 व्यक्तियों का नाम पता व 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्ता बताया गया. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में कराया जा रहा है .घटित घटनाक्रम के संबंध में बरियारपुर थाना कांड संख्या 41/25 के तहत मामला दर्ज कर पडिःया निवासी निखिल कुमार ,कुमोद कुमार, पवन कुमार, धनराज कुमार ,रितिक राज ,सारिका कुमारी, रीना देवी ,जूली राज, निलू कुमारी ,निकिता कुमारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं शेष फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी अभियान में बरियारपुर थानाध्यक्ष ,नया रामनगर थानाध्यक्ष ,शामपुर थानाध्यक्ष सहित थाना सशस्त्र बल शामिल थे .

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button