
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का इंद्ररुख गांव में किसान मजदूर व युवाओं ने किया स्वागत
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए लांडे ने कटाया एनआर
लालमोहन महाराज, मुंगेर
देश के चर्चित तेज तर्रार पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का स्वागत व अभिनंदन प्रखंड के इंद्ररुख गांव में सेवानिवृत शिक्षक राम सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित आम जनों को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस ने कहा कि आज हम अपना सब कुछ छोड़ कर जनता के बीच पहुंचे हैं तो बस एक ही उद्देश्य है आने वाले पीढ़ी का भविष्य संवारना। अगर युवाओं का साथ मिले तो बिहार की तकदीर को बदलने का सामर्थ्य रखता हूं। उन्होंने जनप्रतिनिधि के दायित्व से अवगत कराया। उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की नसीहत दी । उन्होंने एक स्वच्छ जनप्रतिनिधि को चुनने का आह्वान किया। पूर्व आईपीएस ने यह भी कहा कि आज हमने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एन आर कटाया है । विश्वास दिलाता हूं कि हमें मौका मिला तो निश्चित रूप से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प करने का प्रयास करूंगा।कार्यक्रम का संचालन करते प्राचार्य शंकर कुमार सिंह ने कहा कि देश के सबसे चर्चित एवं ईमानदार छवि के आईपीएस शिवदीप लांडे सब कुछ छोड़कर जनता की सेवा के लिए आज हम लोगों के बीच आए हैं ,यह बड़े सौभाग्य की बात है। जनता के अधिकार के लिए व उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए शिवदीप लांडे सेनापति बनने के लिए आए हैं । उन्होंने कहा कि यहां की जनता उनका भरपूर सहयोग प्रदान करेगी ।मौके पर सचिता सिंह, मुकुंद सिंह,पंकज सिंह, नितेश सिंह, छोटी सिंह, सौरभ कुमार, मोहम्मद नुरुल्लाह, विवेकानंद सिंह, फंटूश सिंह, युगल सिंह, मनोज सिंह, राजेश सिंह, व्यास देव सिंह सहित दर्जनों मौजूद थे।