इन्फोटेन

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया फिल्म अभिनेत्री कुसुम चौहान के कविता संग्रह ‘दिल के कोने में’ का विमोचन

राजू बोहरा @ तेवर ऑनलाइन डॉटकॉम ब्यूरो, दिल्ली

अभिनेत्री कुसुम चौहान किसी खास परिचय की मौहताज नहीं है वह फिल्मो, धारावाहिकों, और थियेटर की एक जानीमानी अभिनेत्री है और कई उत्तराखंडी भाषाओ और हिन्दी की फिल्मो में मुख्य और सहयोगी भूमिकाओ को निभा चुकी है। साथ ही वह कई चर्चित हिन्दी धारावाहिकों, थियेटर नाटको और ऐड फिल्मो में भी काम कर चुकी है और अभी भी लगातार अभिनय में सक्रीय है। अभिनेत्री कुसुम चौहान की अभिनय के साथ-साथ शुरू से ही लेखन में भी खासी रूचि रही है उसी का परिणाम है उनका पहला काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ जिसका विमोचन पिछले ही दिनों भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री, वर्तमान में लोकसभा सांसद, उत्तराखंड के पूर्व सीएम और देश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” ने नयी दिल्ली के हिमालय भवन में किया। इस अवसर पर अपने संबोधित में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कुसुम चौहान ने अपनी पहली पुस्तक में नारी के मन की भावनाओं और संवेदनाओं को बहुत ही सुंदर तरीके से अभिव्यक्ति दी है। इसमें छोटी-छोटी किन्तु सारगर्भित क्षणिकाओं के माध्यम से कुसुम चौहान ने दिल के कोने में सुप्त पड़ी भावनाओं को उजागर करके एक बेहतरीन काव्य संग्रह की रचना की है। गौरतलब है की कुसुम चौहान डॉ. पोखरियाल द्वारा लिखित और निर्मित उत्तराखंडी फिल्म ‘मेजर निराला’’ में भी काम कर चुकी है जो डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर आधारित एक देश भक्ति फिल्म थी।

‘दिल के कोने में’ के विमोचन के अवसर पर प्रसिद्द साहित्यकार एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय मुंबई के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करुणा शंकर, साहित्यकार और केन्द्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर सुशील कुमार शर्मा, डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी, शिवाजी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दर्शन पाण्डेय, जाकिर हुसैन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मशरूर अहमद बेग, स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व निर्देशक प्रोफेसर एच.सी. पोखरियाल, गुजरात विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच.सी. वाघेला, पुस्तक के प्रकाशक अनंग प्रकाशन के सत्यभान सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. राहुल देव, साहित्यकार डॉ. बेचैन कण्डियाल सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अभिनेत्री कुसुम चौहान बताया की उनका यह प्रथम काव्य संग्रह ‘दिल के कोने में’ अमेज़न पर उपलब्ध है जिसे ऑनलाइन ऑडर किया जा सकता है।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button