पहला पन्ना

पूर्व सांसद कमला मिश्र ‘मधुकर’ की प्रतिमा का नीतीश कुमार ने किया अनावरण

पटना, तेवरऑनलाइन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के मदन सिरसिया ग्राम में पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र ‘मधुकर’ जी के स्मारक भवन का उदघाट्न एवं आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्मारक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इसके पश्चात जनता जानकी उच्च विद्यालय, मदन सिरसिया में उपस्थित जनसमूह का मुख्यमंत्री ने अभिवादन किया और मंच पर जाकर स्व. कमला मिश्र ‘मधुकर’ के तैल चित्र पर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्व. कमला मिश्र ‘मधुकर’ जी के आवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी डॉ. कामना मिश्र एवं परिवारजनों से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत स्व. कमला मिश्र ‘मधुकर’ जी की पुत्री शालिनी मिश्रा ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंटकर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री श्री राणा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य नेतागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button