फिल्म-टीवी अभिनेता करण आनंद बिहार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित
राजू बोहरा नई दिल्ली,
टीवी फिल्म व थिएटर अभिनेता करण आनंद का नाम दर्शकों के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने प्राइवेट चैनल्स से लेकर दूरदर्शन तक के कई चर्चित धारावाहिकों में अलग-अलग तरह के सशक्त भूमिकाएं निभायी हैं। टेलीविजन और फिल्मों में समान रूप से सक्रिय अभिनेता करण आनंद पिछले ही दिनों खत्म हुये दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर आफटरनून में सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे प्रसारित होने वाले अपने लोकप्रिय डेली सोप “कभी तो मिल के सब बोलो” को लेकर खासे चर्चा में रहे हैं। उनके इस डेली सोप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्राइम टाइम में 52 एपिसोड का शानदार प्रसारण पूरा करने के बाद इसका प्रसारण दोपहर को आफटरनून मे डेली सोप के रूप में किया गया और एक सप्ताह के प्रसारण के बाद ही दूरदर्शन पर आफटरनून में प्रसारित होने छह लोकप्रिय डेली सोप में नम्बर वन शो हो गया था। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित यह सामाजिक धारावाहिक तेजी से बदलते भारतीय ग्रामीण जनमानस की शानदार तस्वीर पेश करता है। ‘कभी तो मिल के सब बोलो’ ग्रामीण पंचायती राज व्यवस्था, भ्रष्टाचार और ग्रामीण राजनीति जैसे मुद्दों को उठाने वाले इस धारावाहिक का का निर्माण भी खुद अभिनेता करण आनंद ने किया था। धारावाहिकों के अलावा करण आनंद “यशराज फिल्म्स” की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित आने वाली नयी चर्चित “गुंडे” में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान जैसे चर्चित स्टारों के साथ बतौर अभिनेता कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता करण आनंद को बिहार के राज्यपाल श्री डॉ डी वाई पाटिल द्वारा सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि टीवी पर हर तरह की अच्छी भूमिकाये निभा चुके अभिनेता करण आनंद पिछले साल 2012 के “लायंस अवार्ड्स” में बेस्ट टीवी अभिनेता का प्रतिष्ठित लायंस गोल्ड भी जीत चुके है। एक के बाद एक कई अवार्ड से सम्मानित होने के बाद करण आनंद खासे उत्साहित हैं, वह कहते है कि अवार्ड या सम्मान कलाकार को और अधिक अच्छा काम करने के लिए न सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि कलाकार में एक नया जोश भी भर देते हैं। अभिनेता करण आनंद आजकल इसलिए भी खासे उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें बॉलीवुड के सबसे अधिक प्रतिष्ठित बैनर “यशराज फिल्म्स” की आने वाली नयी फिल्म “गुंडे” में काम करने का अवसर मिला है। बकौल करण आनंद कहते हैं, अभी तो शुरुआत है अभी बॉलीवुड में बहुत आगे जाना है।