पहला पन्ना

बढौना पंचायत के मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने का डीएम ने दिया आदेश

डीएम अवनीश कुमार सिंहने  पंचायत सचिव को भी सस्पेंड किया 

लालमोहन महाराज, मुंगेर

सरकारी राशि के गबन एवं अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी, मुंगेर अवनीश कुमार सिंह द्वारा जहां हवेली खड़गपुर प्रखंड के बढौना पंचायत के पंचायत सचिव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, वहीं तत्कालीन पंचायत सचिव, वर्तमान मुखिया एवं तकनीकी सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हवेली खड़गपुर के बढौना पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्थलीय जांच एवं निरीक्षण कराया गया। जांच एवं निरीक्षण के पश्चात दिए गए जांच प्रतिवेदन में समीक्षोपरांत पाया गया कि हवेली खड़गपुर के बढौना पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में दोषी पाए गए संबंधित पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है तथा तत्कालीन पंचायत सचिव बालकृष्ण मेहता, तकनीकी सहायक ताबिश आलम एवं ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया को भी इस मामले में दोषी पाते हुए सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार किए जा रहे इस तरह की कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि विगत मंगलवार को सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में सेवा समाप्त एवं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया था। वहीं विगत सोमवार को पुनः उनके द्वारा हवेली खड़गपुर के पंचायत सचिव को सरकारी राशि के गबन एवं अनियमितता के आरोप में दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। उनके द्वारा लगातार की जा रही इस कार्रवाई से सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
इधर जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में सभी कर्मचारियों अथवा कर्मियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे इसे तरह का कार्य कर रहे हैं तो अभी ही खुद को ऐसे कृत्य से दूर कर लें, अन्यथा वैसे कर्मियों को न सिर्फ सेवा से बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button