बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर आप ने किया दीघा में जनमत संग्रह
पटना।बिहार विद्युत नियामक आयोग ने विगत मार्च महीने में यह घोषणा की थी कि वो वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के लगभग 1.7 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को उनके वार्षिक बिजली शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करेगी। पुनः बिजली कंपनियों ने आयोग के फैसले को पुनर्विचार का आग्रह किया जिसे बिहार विद्युत नियामक आयोग ने स्वीकार करते हुए आगामी 24 जून को जनसुनवायी के लिए एक तिथि तय की है। आम आदमी पार्टीए बिहार इसका विरोध कर रही है।
आम आदमी पार्टीए मीडिया सेल ने पूरे बिहार में जनता के बीच जाकर जनमत संग्रह कराने की घोषणा की है। इसी क्रम में आज पटना के दीघा हाट के पास जनमत संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश ने की। कार्यक्रम के दौरान बिहार की जनता से राज्य में प्रस्तावित बिजली दर के मुद्दे पर उनके विचार लिए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वहाँ के स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। जनमत संग्रह के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने माना कि बिहार जैसे गरीब प्रदेश में जनता के उपर अतिरिक्त बिजली दर का बोझ डालना किसी प्रकार से उचित नहीं है। जबकि बिहार के अलावा कई विकसित राज्यों जैसेए गुजरातए गोवाए उत्तराखंडए तमिलनाडु जैसे राज्यों में बिजली दर यहॉं से काफी कम है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा, पटना ;पूर्वी तथा पश्चिमी जिला के प्रभारी क्रमशः श्रीवत्स पुरूषोत्म तथा सुनिल यादव, जोनल प्रभारी उमा महेन्द्रपाल सिंह, सुनील यादव, धीरेन्द्र चौधरी. अरविंद कुमार पंकज, विधाभूषण शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, प्रेम प्रकाश, रितेश यादव, युवा नेता सनी कुमार, दिनानाथ कुमार, कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरी गुप्ता आदि विशेष रुप से शामिल थे।