रूट लेवल

बिहार में बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार कदम नहीं उठा रही है: कृष्णा अल्लावरू

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च डिपार्टमेंट एवं मेनिफेस्टो कमेटी की ओर से युवाओं की मुख्य समस्याओं पर विशेष चर्चा के लिये एक ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू।अपनी बात रखते हुये अल्लावरू ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी दर के बावजूद बिहार सरकार उससे निबटनें के लिये कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है। ना तो युवाओं को बिहार में कहीं कोई अपना भविष्य दिख रहा और ना ही कोई राहत ही मिल रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिहार कांग्रेस से युवा कांग्रेस के प्रभारी श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा की कांग्रेस के समय में जितनें भी उद्योग बिहार में शुरू की गई थी वह बंद हो चुका है चाहे वह चीनी मिल हो या फिर जूट मिल। सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है। ऐसे में रोजगार कहाँ से उत्पन्न होगा। जरुरत है एक प्रगतिवादी सरकार की जो युवाओं के लिये सोचे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार रिसर्च कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि बिहार की गिनती आज देश के सबसे अधिक युवा राज्यों मे होती है, लेकिन इन युवाओं की ऊर्जा का कोई उपयोग नहीं हो रहा वरण राज्य में इसका छय ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र देश का सबसे युवा घोषणा पत्र होगा जिसमें युवाओं के लिये दीर्घ कालिक एवं अल्प कालिक दोनों तरह की योजनाओं को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवागण आज अपनें को हर ओर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस का हाथ आज के युवाओं के साथ है। हम ना सिर्फ़ सरकारी रिक्तियों को ही भरेंगे वरण रोज़गार के नये नये विकल्प भी तलाशेंगे, जिससे हमारे युवाओं को कहीं भटकना नहीं पड़े।

बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि हमारा ‘रोजगार दो’ आंदोलन का प्रारंभ हो चुका है। बिहार के कोने कोने से युवा अपनी आवाज़ मिलानें लगे हैं। सच तो यह है कि युवाओं ने इस घमंडी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है। आज वक़्त है बदलाव का, बस अब तो चुनाव का ही इंतजार है। रिसर्च विभाग की राष्ट्रीय समन्वयक लेनी जाधव ने कहा कि रोजगार देनें में उद्योगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण, ज़रूरत है राज्य में उद्योगों के जाल बिछाने की। इस अवसर पर रिसर्च विभाग के सचिव सौरभ कुमार सिन्हा, आई वाय सी के अमित यादव, राजेश सन्नी तथा बिहार कांग्रेस के ज्ञान रंजन ने भी अपने विचार प्रकट किये।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button