इन्फोटेन

बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के हाथों “बेस्ट फेस” का खिताब मिलना मेरे लिए गर्व का पल है – मॉडल-एक्ट्रेस सुमन त्रिपाठी

 

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
आज के कड़े प्रतिस्पर्धात्मक दौर में कामयाबी किसी को थाली में परोसकर नहीं मिलती। इसके लिए सच्ची लगन, कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और कुछ कर दिखाने का जुनून होना बेहद ज़रूरी है। यही मानना है उभरती हुई मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट सुमन त्रिपाठी का, जो अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर लगातार आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में दिल्ली के रोहिणी स्थित पाँच सितारा होटल क्राउन प्लाज़ा में स्टूडियो 19 के बैनर तले आयोजित बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया कांटेस्ट में सुमन त्रिपाठी ने शानदार भागीदारी की। इस भव्य आयोजन का निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक यश अहलावत ने किया। प्रतियोगिता में सुमन त्रिपाठी ने अपनी दमदार मौजूदगी, आत्मविश्वास और खूबसूरत पर्सनालिटी के दम पर “बेस्ट फेस” का खिताब अपने नाम किया, जो उन्हें बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के हाथों प्राप्त हुआ।

इस उपलब्धि को अपने करियर का खास मुकाम बताते हुए सुमन कहती हैं,

“बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल के हाथों बेस्ट फेस का खिताब मिलना मेरे लिए बेहद गर्व और प्रेरणा का विषय है। इसके लिए मैं आयोजक यश अहलावत और पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करती हूँ।”

मल्टी-टैलेंटेड पर्सनालिटी
सुमन त्रिपाठी सिर्फ एक स्टाइलिश मॉडल और एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं। उन्हें गायन का भी गहरा शौक है। हालांकि उनका मुख्य फोकस मॉडलिंग और एक्टिंग पर है और वह भविष्य में फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज़ और ऐड फिल्मों में बेहतरीन काम करना चाहती हैं।

समाज के लिए भी समर्पित
खूबसूरती और टैलेंट के साथ-साथ सुमन एक संवेदनशील सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। मूल रूप से अयोध्या से ताल्लुक रखने वाली सुमन वर्तमान में मुंबई में रहकर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
पसंद और प्रेरणाएँ
एक खास बातचीत में सुमन त्रिपाठी ने अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में बताया। अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन और सलमान खान, अभिनेत्रियों में माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी और कियारा आडवाणी उन्हें बेहद पसंद हैं।
गायिकाओं में लता मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक, जबकि गायकों में पंकज उधास और अनूप जलोटा उनके पसंदीदा हैं।
फिल्मों में साजन, बेटा और हम आपके हैं कौन उनकी ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में शामिल हैं।

परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत
सुमन का मानना है कि परिवार के सहयोग के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता।
“मेरी सफलता के पीछे मेरे पति देवेंद्र त्रिपाठी जी और परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग और विश्वास है। उनके सपोर्ट के बिना यह सफर संभव नहीं होता”
अपने आत्मविश्वास, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ सुमन त्रिपाठी आज नए कलाकारों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभर रही हैं और आने वाले समय में बॉलीवुड व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी मजबूत पहचान बनती नज़र आ रही है।

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button