
मिनिएचर्स ड्रामा और फोर ब्रदर्स फिल्म्स ला रहे हैं ‘दिल दोस्ती फाइनेंस’ – 15 अगस्त से यूट्यूब पर
अमरनाथ/मुंबई। कहानी कहने का अंदाज़ बदल रहा है—अब बड़े पर्दे से ज्यादा नज़दीकी उस स्क्रीन की है जो हमारी जेब में है। इसी बदलाव को आगे बढ़ा रहा है मिनिएचर्स ड्रामा, जो 15 अगस्त 2025 से लेकर आ रहा है अपना नया शो दिल दोस्ती फाइनेंस।
फोर ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज़ के निर्माता हैं हिमांशु राज तलरेजा, अभिजीत बिस्वास और नीतीश मुखर्जी। प्रोजेक्ट को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्वांटिटेटिव फाइनेंस का सहयोग मिला है।
कहानी तीन दोस्तों की है—तीन अलग ज़िंदगियां और तीन तरह की आज़ादी की तलाश। कोई गरीबी से निकलना चाहता है, कोई बीते हुए दर्द से, तो कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है। हालातों से ज्यादा ये अपने डर और सपनों से लड़ते हैं, और दोस्ती ही उनकी ताकत भी है और चुनौती भी।
मुख्य भूमिकाओं में चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा हैं, जबकि सपोर्टिंग कास्ट में ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर शामिल हैं। हर किरदार अपनी अलग कहानी और साफ़ आवाज़ लेकर आता है।
शो को लिखा और निर्देशित किया है हिमांशु राज तलरेजा ने, जिनके लिए यह सफर की एक नई शुरुआत है। मिनिएचर्स ड्रामा का मानना है कि अच्छी कहानियों को न तो लंबा होने की जरूरत है और न शोर मचाने की—बस सच्चाई और दिल तक पहुंचने वाली गहराई काफी है।
इसे प्रीमियर पर राहुल बग्गा, ऋचा मीना, कामाक्षी भट्ट, निर्मिका सिंह, अमरजीत सिंह, सुमित, सुरेश कुमार और साहिल सिंह सेठी मौजूद थे।