![](https://tewaronline.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0012-780x470.jpg)
मुंगेर के ऋषि कुंड हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत
मृतक के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के बरियारपुर स्थित जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर बरियारपुर रतनपुर स्टेशन के बीच अवस्थित ऋषि कुंड हाॅल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि रतनपुर निवासी रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रामरुचि देवी एवं 41 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के साथ पड़ोस के स्व. सुनील पांडे की 60 वर्षीय पत्नी उषा देवी जमालपुर देवघर ट्रेन से देवघर जाने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट आया हुआ था। जहां से टिकट कटाकर ऋषिकुंड हाॅल्ट के डाउन ट्रैक पर रुकी हुई जमालपुर देवघर ट्रेन पर सवार होने के लिए जा रही थी. इसी क्रम मे अप ट्रैक पर अचानक आई हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना लगभग अहले सुबह के 5:30 बजे घटित हुई। ट्रेन के चपेट में आने से शव के टुकड़े 50 फीट तक बिखर गए थे। घटना की सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे एवं इसकी सूचना स्थानीय थाने के साथ साथ जीआरपी एवं आरपीएफ को उपलब्ध कराई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर बरियारपुर पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन एवं रतनपुर के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के प्रति गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि रेलवे की उदासीनता के कारण आए दिन लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं।वहीं इस रेल हादसे में मारे गए मृतक अमित अपनी पत्नी के सहारे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए । घटनास्थल पर पड़े मृतक अमित के शव के समीप पत्नी सोनी देवी के साथ एक पुत्र व एक पुत्री दहाड मार मार कर रो रही थी। जिसे देख लोगों की आंखें भी नम हो गई। मृतक अमित दो भाई में छोटा था। मृतक अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर करता था। वही मृतका उषा देवी अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्री छोड़ गई है। मृतका के सभी पुत्र प्रदेश में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं।