मुंगेर जिला प्रशासन एकादश की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पोलो मैदान में आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच में बुधवार को मुंगेर जिला प्रशासन एकादश की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन एकादश टीम के कप्तान नवीन कुमार , मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी, नगर आयुक्त निखिल धनराज ,एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल, डिप्टी कलेक्टर विवेक सुगंध ,डीएफओ गौरव ओझा के जबरदस्त क्षेत्ररक्षण व कसी हुई गेंदबाजी के कारण निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 74 रन ही बना पाई। वही जवाब में 74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बल्लेबाजी करने उतरे जिला प्रशासन एकादश की टीम के कप्तान डीएम नवीन कुुमार व उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत करते हुए चौकों और छक्कों की बरसात कर 75 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी और उपविजेता टीम को रनर ट्रॉफी प्रदान किया गया। विजेता ट्रॉफी लेने के बाद विजेता टीम के कप्तान मुंगेर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। साथ ही मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भी अच्छे ढंग से स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है । इस अवसर पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को उन्होंने मुंगेर को हर क्षेत्र में विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इसके अलावा अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।उद्घोषक मुंगेर के मेयर प्रत्याशी आमिर उल इस्लाम को भी पुरस्कृत किया गया।