मुंगेर पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अभियुक्तों को धर दबोचा
मुंगेर पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अभियुक्तों को धर दबोचातीन देसी पिस्टल मैगजीन सहित,
तीन मैगजीन ,दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को किया बरामद
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 18 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले की ओर से दो हथियार तस्कर एक उजले रंग के मारुति ब्रेजा कार से पिस्टल लेकर मुंगेर की ओर आ रहे हैं .सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया .छापेमारी दल द्वारा कृष्ण सेतु पुल के पास पुलिस पुलिस पुलिस पि केट के सामने सघन वाहन जांच की कार्रवाई प्रारंभ की गई .तभी एक उजले रंग के ब्रेजा कार को रोका गया ,जिस पर दो व्यक्ति सवार थे .नाम पता पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा अपना-अपना नाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो म सीअहमद के पुत्र रजी अहमद ,मिर्जापुर वरदह के मो अलाउद्दीन के पुत्र मो आफताब आलम बताया . दोनों व्यक्तियों एवं वाहन की विधिवत तलाशी ली गई .इस क्रम में उनके गाड़ी के डैशबोर्ड से अवैध तीन देसी पिस्टल मैगजीन सहित ,तीन अन्य मैगजीन ,दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया .गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 374/24 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है