पहला पन्ना

मुंगेर पुलिस ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को किया ध्वस्त

नक्सलियों का सेफ जोन माने जाने वाला पैसरा जंगल के समीप सुगी पहाङ में पैरामिलिट्री फोर्स व जिला पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र सहित अन्य आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद

लालमोहन महाराज,मुंगेर । मुंगेर एस पी जे जे रेड्डी के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने कई ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र , नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।मुंगेर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पैसरा जंगल के समीप सुगी पहाड़ में नक्सली के शीर्ष नेता प्रवेश दा,नारायण कोङा,
अरविंद यादव सहित कई अन्य हार्डकोर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही ए एस पी अभियान कुणाल कुमार ,लङैयाटाङ थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में एसटीएफ पुलिस ,सीआरपीएफ एवं कोबरा के द्वारा नक्सलियों के संभावित ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया गया । हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए ।इसी क्रम में हुई छापेमारी मेें मध्यरात्रि लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र के पैसरा गांव से लगभग 3 किलोमीटर दक्षिण जंगली एरिया सुगी पहाड़ पर स्थित ट्रेनिंग कैंप में
कई प्रकार के विस्फोटक सामग्री सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस ,दवाई, दूरसंचार यंत्र,सी सी टी वी कैमरा, नक्सल बैग पैक,मेडिकल सामान सहित पुलिस वर्दी तथा कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया । सर्च अभियान के दौरान कई सक्रिय बमों को निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय भी किया गया।वहीं इस बात की जानकारी मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button