रूट लेवल

मुंगेर में अधिकांश बैंकर्स के दुर्व्यवहार से उद्यमी व किसानों को नहीं मिल पाता है ऋण : डीएम 

लालमोहन महाराज, मुंगेर। आजादी के अमृत महोत्सव पर 06 से 12 जून तक क्रेडिट आउटरीच एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन बैंकों द्वारा स्थानीय प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में  मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बैंकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किये जा रहे है। परन्तु अभी तक कई बैंकों ने इस दिशा में बेहतर प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में पटना के बाद मुंगेर जिला में सबसे ज्यादा बैंक जमा राशि है, फिर भी ऋण देने के मामले में पीछे है। सीडी रेसियो कम है। स्व व्यवसाय के लिए लोन आग्रह हेतु कई आवेदन बैंकों में लंबित है। उन्होंने सभी बैंकों से अनुरोध किया कि इस दिशा में आगे आए । उन्होंने सरकार की मंशा को इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इस दिशा में सरकार कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि आउटरिच के माध्यम से वैसे लोगों को बैंकिंग प्रबंधन से जोड़े जो अबतक इससे दूर है और लोगों तक बैंक की सीधी पहुॅच होनी चाहिए। इस अवसर पर 60 करोड़ राशि का ऋण वितरित किया गया। मौके पर डिप्टी जोनल हेड यूको बैंक, डीडीएम नाबार्ड श्री सुजीत कुमार, मुंगेर विधायक प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी यादव,आरबीआई के प्रतिनिधि  गौरव कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि  युगल किशोर तथा बैंक अधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button