मुंगेर में कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा हुई शुरू
लालमोहन महाराज, मुंगेर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा मुंगेर में निर्धारित समय पर 9.30 बजे शुरू हो गई है। 15 फरवरी से 23फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में जिले भर के 26,098 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले के मुंगेर सदर अनुमंडल अंतर्गत 10 परीक्षा केंद्र ,तारापुर अनुमंडल में 7परीक्षा केंद्र ,जबकि हवेली खड़गपुर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर जिले के सभी 22 केंंदों पर स्टेटिक मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। गुरुवार को एडीएम मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार अपने सशस्त्र बलों के साथ परीक्षा केंद्र उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी +2 मुंगेर पहुंचे। जहां केंद्राधीक्षक डॉ आलोक कुमार के साथ परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने परीक्षार्थियों को नकल नहीं करने की सख्त हिदायत दी।