मुंगेर में कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को किया जागृत
लालमोहन महाराज, मुंगेर। मुंगेर जिला कांग्रेस के द्वारा जिला कार्यालय तिलक मैदान में मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार नव संकल्प सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पार्टी के नेताओं द्वारा संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ-साथ तीन प्रस्ताव, राजनीतिक, आर्थिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से सत्य को दबाने के लिए किए जा रहे प्रयास का विरोध करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया । वहीं संगठनात्मक चुनाव के लिए सर्वसम्मति से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह को अधिकृत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मुंगेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने किया ।जबकि संचालन कांग्रेस के संगठन प्रभारी प्रो डॉ देवराज सुमन ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी तरुण माझी एवं ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर विनय शर्मा, राकेश यादव एवं भानु प्रताप यादव, राजेश मिश्रा, प्रो तारकेश्वर यादव, शिवाजी सिंह, ब्रह्मदेव चौरसिया, आरके मंडल, साईं शंकर, प्रभाकर सिंह, जया देवी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजबाला रश्मि एवं मुंगेर जिला कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष रोहित मणि भूषण के साथ-साथ भारी संख्या में कांग्रेस के नेता सहित अन्य थे।