
मुंगेर में चुनाव पूर्व हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्वेदन
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले में विधानसभा चुनाव से पूर्व मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में हेमजापुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई और शस्त्र बल की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो थैले में अवैध हथियार लेकर खरीद-बिक्री करने आया था।जांच के दौरान थैले से 15 देसी पिस्टल, 15 मैगजीन बरामद किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला निवासी जमा महतो उर्फ जमादार महतो (पिता – हरखित महतो) के रूप में हुई।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हथियार फरदा दियारा क्षेत्र से लाए गए हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फरदा दियारा इलाके में छापेमारी की, जहां तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गए। हालांकि, टीम ने मौके से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया।दूसरे आरोपी की पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा जगदंबापुर निवासी रोशन यादव (पिता – महेंद्र यादव) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 8 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 1 हैंड बेस मशीन, 1 हैंड ड्रिल मशीन, 6 पीतल के बट और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किया है।
एसपी मसूद ने बताया कि पुलिस ने बड़ी सावधानीपूर्वक छापेमारी कर इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जारी है।