
मुंगेर में नवनियुक्त सिपाहियों से अवैध वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने भेजा जेल
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नवनियुक्त सिपाहियों से मेडिकल फिट कराने के नाम पर अवैध वसूली से संबंधित मामले में कार्रवाई की गई है
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली. कि मुंगेर जिला बल में योगदान करने आए नवनियुक्त सिपाहियों से मेडिकल फिट कराने के नाम पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है .सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस केंद्र से मामले के संदर्भ में जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया .पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस केंद्र के द्वारा किए गए जांच प्रतिवेदन से पुलिस केंद्र मुंगेर में पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के द्वारा नवनियुक्त सिपाहियों से मेडिकल के नाम पर अवैध वसूली से संबंधित मामला प्रथम दृष्टिकोण सत्य प्रतीत होना पाया गया है . जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया .साथ ही सुमित कुमार के विरुद्ध पूरबसराय थाने में दर्ज किए गए एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभि रक्षा में भेजा गया है.




