पहला पन्ना

मुंगेर में पुण्यतिथि पर जननायक कर्पूरी को सपाईयों ने किया याद

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

महान समाजवादी नेता भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सोमवार को पार्टी के अस्थाई कार्यालय बेलन बाजार में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में मनाई गई ।जहां उपस्थित सपाइयों ने जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि निवेदित कर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया।

मौके पर सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कर्पूरी के असली वारिस के दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मुंगेर जिले की भयावह स्थिति है । समाहरणालय से लेकर प्रखण्ड ,अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार के चपेट में है और जिला के वरीय पदाधिकारी कार्रवाई के नाम पर मुर्गी पर तोप चला रहे हैं. जबकि हालात यह है कि सदर मुंगेर और जमालपुर के सीओ, आरओ खुलेआम गरीब शोषित पीड़ित का शोषण कर रहे हैं और सत्ता पक्ष मलाई चाटने में मस्त है. मुख्य विपक्ष सरकार बनाने के जुगाड़ में है‌ लेकिन हम सपाई ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को माकूल जवाब देने के लिए कृत संकल्पित है और यही जननायक कर्पूरी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद लोहिया वाहनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा एवं संचालन कर रहे प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि कर्पूरी जैसे जननायक के शिष्य खलनायक की भूमिका में घूम रहे हैं. प्रगति यात्रा के बहाने फंडिंग यात्रा किया जा रहा है और जनता का काम पेंडिंग है. जिले के शोषित पीड़ित व आमजनों को ब्लॉक अंचल थाना से खदेड़ा जाता है चाहे जो परिस्थिति हो .जनहित में हम सपाई अपनी जान न्यौछावर कर ऐसे भष्ट्र पदाधिकारी को करारा जबाब देगे‌.

कार्यक्रम में महिला सभा अध्यक्ष रंजना‌‌ अराफात,जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव अशोक भारत ,सचिव सजय यादव , मुंगेर नगर अध्यक्ष‌‌ मो आजम, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरशक्ती‌, धरहरा अध्यक्ष नीरज यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ,मथुरी यादव ,गोपाल वर्मा, छडपन मंडल , सुधीर गुप्ता, सत्यजीत पासवान ,कालेश्वर महतो सहित अन्य थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button