मुंगेर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने किसान को गोली मारी
मुंगेर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने किसान को गोली मार
जख्मी किसान का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया जा रहा है
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र के मिर्जा तक लगमा में जमीनी विवाद के कारण 35 वर्षीय बाल कृष्ण यादव को अपराधियों ने गोली मार दी। हालांकि गोली लगते ही किसान के चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के पशुपालक बचाने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए । वही ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे हेमजापुर ओपी क्षेत्र के थाना अध्यक्ष संजय कुमार अपने पुलिस बलों के सहयोग से जख्मी किसान को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचाया। जहां जख्मी किसान का इलाज किया जा रहा है ।गोली किसान के पैर में लगी है । वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसान अपने पारिवारिक कलह के कारण काफी परेशान रहता है। उन्होंने अपराधियों के द्वारा गोली मारे जाने की घटना से साफ इनकार किया । यह भी कहा कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही जख्मी किसान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उनके गोतिया से वर्ष 1999 से केस चल रहा है। घर का इकलौता पुत्र होने के कारण मिर्जाचौकी लग्मा के सौरव यादव ,श्रवण यादव ,मिर्जा यादव, सचिन ,सुधांशु यादव ने मेरा अपहरण कर लिया और बहियार में ले जाकर मारने की नियत से मुझे गोली मार दी । अपराधियों ने छोटी पिस्टल से गोली चला कर हम को जख्मी कर दिया है। मुझे मार कर मेरी जमीन हड़प लेने की नियत से यह लोग मेरे ऊपर हमला किया है।