मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपए की दवाइयां हुई बेकार
उचित रखरखाव के कारण लाखों रुपए के मूल्य की दवाइयां हुई खराब
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर में उचित रखरखाव के कारण लाखों रुपए की दवाइयां बर्बाद हो रही है . एक ओर सरकार जहां स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य के मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में रखी गई करोड़ों रुपए की दवाइयों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है ।मुंगेर के मरीजों के लिए खरीदी गई करोड़ों रुपए की दवा अस्पताल के मुख्य दरवाजे के समीप बने एक जर्जर स्टोर रूम में रखी गई है. असुविधा युक्त जर्जर स्टोर रूम में रखी गई दवाइयां खराब हो रही है। मरीजों के लिए स्टोर में रखी गई अत्यंत महत्वपूर्ण इंजेक्शन ,स्लाइन की बोतलें सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं बिखरी पड़ी हुई है। जर्जर स्टोर रूम के छत के ऊपर पसीज रहे बरसात के पानी से स्टोर में रखी सभी दवाइयां खराब हो रही है। यह स्थितीसदर अस्पताल मुंगेर के उदासीन प्रबंधन के कारण उत्पन्न हुई है । विगत 2 माह से नए अस्पताल भवन निर्माण को लेकर अस्पताल के पुराने भंडार गृह को तोड़ा गया था । इसके बाद अस्पताल की सभी दवाइयों को मुख्य गेट के समीप बने जर्जर भवन में रखा गया। जर्जर भवन में रखे गए दवाइयों के खराब होने की सूचना सभी पदाधिकारियों को है। इसके बावजूद उचित कार्रवाई नहीं होना चिंता की बात है। वही इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रामप्रवेश सिंह कहते हैं कि भवन टूटने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है जल्द ही दवाइयों को उचित जगह पर रखने के लिए अस्पताल परिसर में बने किसी सुरक्षित कमरे में शिफ्ट किया जाएगा ।