मुंगेर में 2 से 5 मार्च तक भाजपाई चलाएंगे लाभार्थी संपर्क अभियान
मुंगेर की मांग कमल निशान से गुंजायमान हो उठा कार्यशाला
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर में भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया । मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी ललन मंडल ने कार्यशाला में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक कार्य करता को 20 लाभार्थी से मिलना है। उन्होंने कहा कि अगामी 2 से 5 मार्च तक चलने वाले संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं को समर्पित भावना से कार्य करना होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुफ्त राशन का वितरण ,इससे बिहार में 8.50 करोड लोग लाभान्वित, यानी प्रति पंचायत दस हजार से ज्यादा लाभार्थी हैं। राष्ट्र प्रथम सशक्त भारत, इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास के बारे में लाभार्थी को बताना है। इसके अलावा सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं से लाभार्थियों को होने वाले लाभ की जानकारी भी देना निहायत जरूरी है ।कार्यशाला में पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा विचार विमर्श किए जाने के दौरान अधिकतर भाजपाइयों के द्वारा मुंगेर की मांग कमल निशान के तहत अगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र में अपनी पार्टी से सांसद उम्मीदवार उतारने की मांग की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश भगत, मुंगेर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार,उपाध्यक्ष अम्बरीष चंद्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह, लालमोहन गुप्ता ,अरुण सिंह, धरहरा निवासी कर्नल अरुण सिंह, राजेश कुमार राजू, सोमू सिंहा, प्रहलाद घोष, खड़गपुर मंडल अध्यक्ष उदयानंद चौधरी उर्फ भत्तू जी सहित दर्जनों थे।