
मुंगेर में 51 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित हथियार के साथ चार गिरफ्तार
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम शेरपुर में गुलशन कुमार अपने घर पर भाई प्रेम कुमार एवं एक अन्य सहयोगी के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसके पास अवैध आग्नेयास्त्र भी है. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित आवश्यक कार्रवाई हेतु मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर एसडीपीओ मुंगेर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें वासुदेवपुर थाना अध्यक्ष और थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया. विशेष टीम द्वारा शेरपुर स्थित गुलशन कुमार के घर पहुंचकर उनके घर की घेराबंदी की गई. जिस क्रम में उसके घर से 51 लीटर अवैध विदेशी शराब, दो देसी कट्टा, दो मैगजीन ,41 कारतूस व दो खोखा बरामद कर वहां मौजूद तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया .पकड़े गए व्यक्ति द्वारा पूछताछ के क्रम में वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी सिकंदर सिकेंद्र रमंडल के पुत्र प्रेम कुमार ,गुलशन कुमार व सुधीर मंडल के पुत्र श्याम कुमार बताया गया. वही पकडेः गए व्यक्तिे से पूछताछ वं अनुसंधान के क्रम में उनके एक अन्य सहयोगी कारोबारी बसगढ़ा निवासी कलनंद प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित सागर को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार किया गया. वही इस कांड को लेकर वासुदेवपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.