पहला पन्ना

मुंगेर में13 मई को दलित मतदाता लोकसभा चुनाव में नहीं डालेंगे वोट

लाालमोहन महाराज, मुंगेर

आजादी के बरसों बाद भी सड़क सुविधा से वंचित मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के इंद्ररूख पंचायत के गांधी टोला में रह रहे दलित समुदाय के दर्जनों ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगाकर अगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जमालपुर प्रखंड मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंद्ररूख पंचायत के गांधी टोला में रह रहे दलित समुदाय के आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं ,लिखे बैनर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण टिंकू दास, संजय दास, दीपक दास,बीरेन्द्र दास सहित दर्जनों महादलित महिलाओं ने कहा कि 15 नंबर वार्ड के इस दलित टोले में सड़क सुविधा नहीं रहने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आजादी के 77 साल बाद भी सभी दलित अभिशप्त जीवन जीने के लिए विवश है । इस दलित बस्ती में आने जाने का रास्ता का निर्माण नहीं हुआ है ।गांव में बारात दरवाजे तक नहीं आती है।

गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध नहीं हो पाता है ।दिवंगत की अर्थी को दाह संस्कार के लिए बाहर ले जाने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात के दिनों में खेत से होकर गुजरने वाले रास्ते में कीचड़ रहने के कारण लोग चोटिल हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर खेत की पगडंडियों से होकर जाने वाले रास्ते पर खेत के मालिक भी परेशान करते हैं । सड़क से वंचित दलित टोले के निवासी ने संबंधित अधिकारियों व राजनेताओं से वर्षों से सड़क निर्माण की गुहार लगा रहे हैं ।इसके बबावजूद सड़क निर्माण नहीं होना चिंता की बात है। ग्रामीण ने मुख्य निर्वाचन आयोग सहित सक्षम पदाधिकारियों को भी पत्र लिखकर अगामी13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button