पहला पन्ना

मॉर्निंग स्टार प्ले स्कूल” में “सावन महोत्सव ” का आयोजन, सावन क्वीन कॉन्टेस्ट में नंदनी शर्मा ने मारी बाजी

सावन के गीतों पर जमकर थिरकते रही महिलाएं

पटना। मीठापुर स्थित “मॉर्निंग स्टार प्ले स्कूल” में “सावन महोत्सव ” का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी बच्चों के माताओं को आमंत्रित किया गया था। तकरीबन 200 महिलाएं जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते थे सावन महोत्सव में शिरकत करने के लिए पूरी तरह से सावन के मूड में सज धज कर आए थे। सावन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य था महिलाओं को आपस में जोड़ना और उन्हें प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देना।

विद्यालय की निर्देशिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने खास तौर से वहां मौजूद महिलाओं को प्रकृति से जुड़ाव रखने और उनकी देखभाल की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि सावन खास तौर से प्रकृति के प्रति समर्पित महीना है। प्रकृति इस महीने में धरती को बारिश दे करके अधिक से अधिक उपजाऊ बनाती हैं। धरती पर नई जिंदगी की शुरुआत होती है।


इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने भी जमकर के नाच गाने का आयोजन किया। सावन से संबंधित फ़िल्मी गीतों पर वे झूम-झूम करके नाचती रही। उनके हाथों में मेहंदी और कलाइयों में हरी हरी चूड़ियां खूब शोभा पा रही थी। उनके पोशाक भी लगभग हरे रंग के ही थे।

इस अवसर पर सावन क्वीन कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया गया। इस कांटेस्ट में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। लेकिन नंदनी शर्मा बाजी मारने में सफल रही। सभी को पीछे छोड़ते हुए सावन क्वीन कॉन्टेस्ट का ताज उन्होंने अपने सिर पर कर लिया। स्मिता गर्ग पहली रन आप रही।

 

 

 

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button