
राजकुमार तिवारी एनसीपी हिंदीभाषी सेल के प्रदेश महासचिव नियुक्त
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री माननीय अजित दादा पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष माननीय प्रफुल्ल पटेल व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, भारतीय पेट्रोल व गैस नियमक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनिल जी तटकरे जी के विचारों को महाराष्ट्र के सभी हिंदीभाषियों तक पंहुचाने के लिये महाराष्ट्र के प्रदेश महासचिव व हिंदीभाषी सेल के राज्य प्रमुख डॉ. पारसनाथ तिवारी ने समाज सेवक तथा कई संगठनों से जुड़े “राजकुमार तिवारी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिंदीभाषी सेल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है ” सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुनीब पाण्डेय व मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस के महासचिव श्री राणा सुदर्शन सिंग की अनुसंशा पर राजकुमार तिवारी को पत्र देते हुये राज्य प्रमुख डॉ. पारसनाथ तिवारी ने आशा ब्यक्त करते हुए कहा कि राजकुमार जी संगठन को मजबूत बनाने में मददगार सिद्ध होगें।तिवारी ने अपनी इस नियुक्ति हर्ष ब्यक्त करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजित दादा पवार, श्री प्रफुल्ल पटेल, माननीय सुनिल जी तटकरे व डॉ.पारसनाथ तिवारी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि हम संगठन को मजबूत करने में पूरी निष्ठा से काम करुँगा।




