
“लम्हे ज़िंदगी के” ने किया वृक्षारोपण एवं साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन
राजू बोहरा / मुख्य संवाददाता
नई दिल्ली, गत रविवार को “लम्हें ज़िंदगी के” संस्था ने अपने आगामी चतुर्थ वार्षिकोत्सव के पूर्व आयोजित एक साहित्यिक काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन द वसुंधरा ग्रांड सोसाइटी, सेक्टर–15 में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कविताओं का वाचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका डॉ. पूजा भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार ने की। विशेष उपस्थिति एवं काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारो में ईशा भारद्वाज, ज्योति जुलका, डॉ. अवधेश तिवारी, संगीता वर्मा, पूजा श्रीवास्तव, कामिनी मिश्रा, डॉ. रश्मि चौबे, कामना मिश्रा, नीलम गुप्ता, अर्चना झा, हिमांशु शुक्ल, डॉ. मनीषा मणि, रमा त्यागी, अर्चना शर्मा एवं प्रीति जी मुख्य रहे।
काव्य गोष्ठी के उपरांत वृक्षारोपण का आयोजन हुआ, जिसमें सभी साहित्यकारों ने भाग लेकर यह संदेश दिया “एक जीवन एक पेड़, वृक्ष लगाओ और अपनी वसुधा को हरा-भरा बनाओ।” इस आयोजन में दिल्ली और दूर-दराज़ से आए कवियों व साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का सस्वर वाचन किया।
यह कार्यक्रम साहित्य के लिए सेवा, समर्पण, सम्मान, संस्कार, सपने, लम्हे जीने और कला का अद्भुत संगम बनकर सामने आया। हिंदी प्रेमी, कविता प्रेमी और समाज के सम्मानित नागरिक श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे और इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।