लालू हत्या कांड में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज ,मुंगेर।रविवार को देर शाम नया रामनगर गावं प्राथमिक विद्यालय के पास बेखौफ अपराधियों ने लालू तांती की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस हत्याकांड का खुलासा सदर एसडीपीओ ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकरी दी ।जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि रविवार को देर शाम नया रामनगर थाना क्षेत्र के नयारामनगर गाव स्थित विद्यालय के पास अपराधियों के द्वारा लालू ताती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक लालू तांती रविवार को आशिकपुर से डॉक्टर से दिखा कर वापस अपने घर रामनगर मोर्चा जा रहे थे। वही इस हत्या कांड में मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी ने तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ नयारामनगर थाने में प्रथामिकी दर्ज करायी थी । जिसके बाद एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार व डीआईयू मुंगेर की टीम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए जमालपुर दौलतपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी बादल तांती,सूरज कुमार विजय कुमार उर्फ़ लफ्फु और फेकू मिश्रा फरार है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ,एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार पर धरहरा और कोतवाली थाना के वासुदेवपुर ओपी में मध्अ निषेध के अलावे पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित ओपी में आर्म्स एक्ट का मामला है। जिसमे जेल भी जा चुका है। नंद जी प्रसाद ने बताया कि विगत वर्ष राकी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसमे मृतक के परिजनों ने सात लोगो पर हत्या का मामला नयारामनगर थाना में दर्ज कराया था ।वही इस हत्या में तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमे एक अभियुक्त की मौत जेल में हो गई थी। वही चार अन्य अभियुक्त अब तक फरार है।नन्द जी प्रसाद ने बताया कि लालू तांती की हत्या का मुख्य अभियुक्त बादल तांती है और रॉकी की हत्या बादल तांती के भाई ने की थी। रॉकी की हत्याकांड के मुकदमे में मेल मिलाप करने को लेकर बादल तांती ने मृतक लालू तांती पर दबाब बना रहा था। लेकिन लालू तांती अपने भाई रॉकी की हत्यारे को सजा दिलाना चाह रहा था।