लोजपा समर्थकों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है सरकार : डा. सत्यानंद शर्मा
तेवरऑनलाईन, पटना
सरकार लोक जनशक्ति पार्टी के समर्थकों को चुन-चुन कर परेशान कर रही है और झूठे मुकदमें में अभियुक्त बना रही है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. सत्यानन्द शर्मा ने उक्त बात आज लोजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि राज्य की विधी-व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधिक घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाये खानापूर्ति के लिए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है। और झूठे मुकदमें में फंसाती है। 12 अक्टूबर को नालन्दा जिला के बिहार शरीफ में एक हत्या की घटना घटी। इस घटना में सुनिल कुमार सिंह, पिता- श्री रघुनन्दन प्रसाद, मोहल्ला- नई सराय, थाना- बिहारषरीफ को प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया। जबकि सच्चाई है कि सुनील कुमार सिंह 9 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली गये थे 11 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन में चादर चढ़ाये। फिर दिल्ली वापस आये। उसी दिन नागलोई में शाम 06.00 बजे विशाल मेगामार्ट दूकान में बच्चों के लिए कपड़ा खरीदा जहाँ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसमें श्री सिंह की तस्वीर होगी फिर घटना की तिथि 12 अक्टूबर को 10.00 बजकर 10 मिनट में संजय गांधी मेमोरियल हास्पीटल, मंगोलपुरी के अपातकालीन वार्ड में अपना चिकित्सा कराया और उसके बाद 11 बजकर 54 मिनट पर प्रेमनगर दिल्ली में अपना आधार कार्ड बनवाया। आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न है जिसमें श्री सिंह की तस्वीर आधार कार्ड बनाने की तिथि और समय अंकित है। आश्चर्यजनक बात है कि नालन्दा जिला लहेरी थाना काण्ड संख्या- 230/014, दिनांक- 12.10.2014, धारा- 302/34 में सिंह को प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मैं बिहार सरकार से और पुलिस महानिदेशक से यह जानना चाहूंगा की सुनील कुमार सिंह के जब घटना के तिथि और समय में दिल्ली में रहने और आधार कार्ड बनवाने जैसा बड़ा साक्ष्य है तो फिर उनको अभियुक्त कैसे बनाया गया और किसने बनाया। गहन जांच का विषय है जिस किसी ने भी प्राथमिकी के नाम दर्ज कराया और जो पुलिसकर्मी ने प्राथमिकी दर्ज किया उसके विरूद्ध कठोरतम कारवाई करना चाहिए। संवाददाता सम्मेलन में लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी, महासचिव विष्णु पासवान, राजेन्द्र विष्वकर्मा, सौलत राही, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कामता प्रसाद चन्द्रवंषी एवं छात्र लोजपा के प्रदेष महासचिव अनिल कुमार पासवान उपस्थित थें।