विज्ञान प्रदर्शनी से रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मौका मिलता है : सुधीर मधुकर
बाल दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
दानापुर | क्राइस्ट चर्च डायोसेसन सीनियर सेकंडरी विद्यालय ,खगौल पटना में आयोजित बाल दिवस सह विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन अत्यंत उल्लास भरे वातावरण में यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार के प्रदेश के उपाध्यक्ष व इंडियन फेडरेशन ऑफ बीकिंग जर्नलिस्ट,बिहार के प्रदेश महासचिव सुधीर मधुकर ने किया | इस से पूर्व विद्यालय के बच्चों के साथ,प्राचार्य डा . पवन अग्रवाल एवं सचिव सुनंदा ने मुख्य अतिथि श्री सुधीर मधुकर का स्वागत पुष्प गुच्छों से किया। अपने सम्बोधन श्री मधुकर ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मौका मिलता है |
इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों यथा वैश्विक उष्णता, प्रदूषण ‘ स्वच्छता , जल संचयन कृत्रिम प्रज्ञा ‘ शहरी जनजीवन से संबद्ध विषयों पर आशातीत सोच स्तर प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी में चयनित 40 मॉडलों यथा आयुष एवं अयंत द्वारा पर्यावरण उर्जा ‘ अबू जफर आयुष एवं आदित्य द्वारा वर्षा जल संग्रहण ‘ सौम्याऔर सुहानी द्वारा वाटर डिस्पेंसर ‘ तेजस्विनी द्वारा स्मार्ट ट्रेफिक सिगनल ‘ आदित्य द्वारा कार रोबोट आदि सम्मिलित किए गए ।
इस कार्यक्रम के साथ साथ कला और शिल्प प्रदर्शनी भी आयोजित की गई ‘ चयनित 30 आइटम प्रदर्शित किए गए। आमना कृत मिथिला पेंटिंग एवं अन्य द्वारा प्रकृति के परिदृश्य वन एवं ग्रामीण जीवन विषय पर प्रदर्शित किए गए ‘ ।
पूरे कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षकवृंद मुकेश कुमार, पूजा सिंह एवं सुरेश कुमार ने सभी शिक्षकों की सहभागिता से सफलता पूर्वक किया ।