
शहीदे- ए -आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को मुंगेर वासियों ने किया नमन
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह मेमोरियल कमिटी की ओर से आयोजित शहादत समारोह में शहीदे- ए -आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को मुंगेर वासियों ने नमन किया। इस अवसर पर मनीष कुमार,शिक्षक रंजन कुमार,विनय कुमार, रेणु, रमन सिंह ,प्रोफेसर देवराज सुमन, प्रोफेसर श्याम कुमार ,दीपक जैन सहित दर्जनों शिक्षाविदों,गुरूजनों व आम जनों ने भगत सिंह चौक पर पहुंचने के बाद शहीदे आजम भगत सिंह जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, भगत सिंह के संदेशों को गांव, शहर में फैला दो -फैला दो नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया। वहीं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी फूलमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह ,सुखदेव व राजगुरु की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. शहीदों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई थी . वक्ताओं ने शहीदों से प्रेरणा लेकर उपस्थित लोगों को समाज और देश हित कार्य करने का आह्वान किया.