बुलंदी

शिवांगी पाठक ने आईसीएससी परिक्षा में हासिल किया 93.5% अंक

पटना।  कार्मल हाई स्कूल, पटना की छात्रा शिवांगी पाठक ने आईसीएससी की परिक्षा में 93.5% से उत्तीर्ण हुई है। उसने कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 98%, हिन्दी में 95%, गणित में 93%, इतिहास, सिविक्स और भूगोल में 92%, अंग्रेजी में 91% और साइंस में 89% प्राप्त हुआ है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी विनोद कुमार पाठक ने बताया कि शिवांगी 93.5% अपनी स्वयं से घर पर ही परीक्षा की तैयारी की थी। उसे तैयारी में कभी भी कोई कठिनाई होती थी तो अपने स्कूल के शिक्षकों की सहायता लेती थी। उन्होंने बताया कि शिवांगी को स्कूल में अच्छी छात्राओं की श्रेणी में हमेशा रखा जाता था।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button