पहला पन्ना

समाज को एकजुट करना और एकजुटता का एहसास कराना कायस्थ महाकुंभ का मकसदः राजीव रंजन

पटना, संवाददाता। बिहार के जमुई में 27 अप्रैल को कायस्थ महाकुंभ होने जा रहा है। इसका आयोजन कायस्थों की अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की जमुई जिला इकाई कर रही है। इस महाकुंभ के बहाने चुनाव से पूर्व कायस्थ समाज अपनी शक्ति आजमाना और दिखाना चाहता है। इस महकुंभ की तैयारी अपने अंतिम चरण में है।
जिले भर के कायस्थ सहित प्रदेश के बाहर से भी कुछ कायस्थ इस महाकुंभ में शामिल होने आ रहे हैं। जीकेसी के ग्लोबल स्तर के पदाधिकारी भी इसमें आमंत्रित किये गए हैं। संगठन के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, राष्ट्रीय उपाधयक्ष डा. नम्रता आनंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश महान सहित कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति की सहमती मल चुकी है।
कार्यक्रम के मकसद को लेकर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन कहते हैं कि कायस्थ समाज को एकजुट करना और इस एकजुटता का एहसास कराना हमारा मकसद है। कार्यक्रम को लेकर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल उपाध्यक्ष और बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक बहुत ही उत्साहित हैं। वो कहते हैं कि इस महाकुंभ के बहाने अपनी उपस्थिति दिखाएंगे। जिले में कायस्थ समाज की जनसंख्या का एहसास राजनीतिक पार्टियों को भी कराएंगे। श्री अभिषेक कहते हैं कि अब कायस्थ समाज किसी भी तरह की राजनीतिक या सामाजिक उपेक्षा बरदास्त करने के मूड में नहीं है।

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि जमुई जिला इकाई अच्छी तैयारी कर चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम तो एक संकेत और शुरुआत मात्र है। जीकेसी को अभी बहुत कुछ करना है। हम ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से आपसी भाईचारा और एकता को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम अपने लोगों को नौकरी या सरकारी नौकरी की मानसिकता से बाहर निकाल कर उनमें वैचारिक परिवर्त्तण चाहते हैं। हम उनको नौकरी करने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। संगठन के इन मकसदों को लेकर ऐसे कायर्क्रम लगातार जारी रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर जीकेसी जमुई के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है। जिले के कायस्थों के लए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। कि
लोग बाग देखेंगं कि हम भी एकजुट हो सकते हैं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला इकाई द्वारा मैट्रोमोनियल प्लेटफॉर्म पहले से ही चलाया जा रहा है। अपने युवाओं को नौकरी और व्यापार के लिए जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन भी दिया जाता है। इस कार्यक्रम के जरीय हम बच्चों और महिलाओं को भी संगठन से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने बताया कि कायस्थ महाकुंभ में क्वीज,पेंटिंग्स सहित कुछ गेम्स का आयोजन भी किया जाना है।
राकेश मणि, सत्येंद्र शंकर प्रसाद, आनंद कुमार अमबस्टा, संजीव सिन्हा, विवेक कुमार लकी सहित संगठन के कई जिला पदाधिकारी कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और दो माह पहले से जिले भर में घर-घर जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ऐन चुनाव के पहले जमुई कायस्थ महाकुंभ के बहाने कायस्थ संगठन जीकेसी अपना शक्ति प्रदर्शन कर राजनीतिक हिस्सेदारी में अपना हक जताना चाह रहा है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button