हरनौत को अनुमंडल बनाने के लिए रवि गोल्डन ने किया तिरंगा यात्रा
पटना। बिहार कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश मिडिया प्रभारी रवि गोल्डन कुमार हरनौत को अनुमंडल बनाने की मांग को हरनौत से पटना विधानसभा भवन तक पैदल 65 किलोमीटर तिरंगा यात्रा किये। हरनौत को अनुमंडल बनाने के लिए लगभग पांच महीने पहले इन्होंने आमरण अनशन किया था। उस समय जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि हरनौत को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए अनुशंसा कर भेज दिया जाएगा। लेकिन इस सिलसिले में अभी तक कुछ भी होता नहीं दिख रहा है। जब डीएम के पास जाते हैं तो वह एसडीएम के पास भेजते हैं और एसडीएम मिलने तक के लिए तैयार नहीं होते हैं। रवि गोल्डन कुमार बताते हैं कि हरनौत में ढाई सौ से अधिक गांव हैं। लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए 40 किमी दूर जाना पड़ता है। उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। वह बताते हैं कि यह आंदोलन वह पिछले 10 साल से चला रहे हैं। डीएम के आश्वासन के पूरा न होने से निराश होकर उन्होंने पटना तक यात्रा करने का निश्चय किया। उन्होंने हरनौत से पटना विधानसभा भवन तक की पैदल तिरंगा यात्रा की। उन्होंने कहा कि हरनौत प्रखंड अनुमंडल के दर्जा की सारी औपचारिकता पूरी करता है। दर्जा मिलने से जलजमाव सहित कई समस्याओं का समाधान हो जायेगा।