पहला पन्ना

हरनौत को अनुमंडल बनाने के लिए रवि गोल्डन ने किया तिरंगा यात्रा

हरनौत अनुमंडल के लिए तिरंगा मार्च

पटना। बिहार कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश मिडिया प्रभारी रवि गोल्डन कुमार हरनौत को अनुमंडल बनाने की मांग को हरनौत से पटना विधानसभा भवन तक पैदल 65 किलोमीटर तिरंगा यात्रा किये। हरनौत को अनुमंडल बनाने के लिए लगभग पांच महीने पहले इन्होंने आमरण अनशन किया था। उस समय जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि हरनौत को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए अनुशंसा कर भेज दिया जाएगा। लेकिन इस सिलसिले में अभी तक कुछ भी होता नहीं दिख रहा है। जब डीएम के पास जाते हैं तो वह एसडीएम के पास भेजते हैं और एसडीएम मिलने तक के लिए तैयार नहीं होते हैं। रवि गोल्डन कुमार बताते हैं कि हरनौत में ढाई सौ से अधिक गांव हैं। लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए 40 किमी दूर जाना पड़ता है। उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। वह बताते हैं कि यह आंदोलन वह पिछले 10  साल से चला रहे हैं। डीएम के आश्वासन के पूरा न होने से निराश होकर उन्होंने पटना तक यात्रा करने का निश्चय किया। उन्होंने हरनौत से पटना विधानसभा भवन तक की पैदल तिरंगा यात्रा की। उन्होंने कहा कि हरनौत प्रखंड अनुमंडल के दर्जा की सारी औपचारिकता पूरी करता है। दर्जा मिलने से जलजमाव सहित कई समस्याओं का समाधान हो जायेगा।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button