
हरलीन रेखी निभा रही हैं कामधेनु माता का दिव्य किरदार
अमरनाथ,मुंबई।
अभिनेत्री और कथक कलाकार हरलीन रेखी एक बार फिर दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही नज़र आएंगी Star Bharat की नई पौराणिक श्रृंखला ‘कामधेनु गौमाता’ में, जहाँ वह निभा रही हैं कामधेनु माता का मुख्य और दिव्य किरदार। यह शो 11 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे प्रसारित होगा।
हरलीन रेखी इससे पहले श्रिमद रामायण (Sony TV) में मंदोदरी और मेघा बरसेंगे (Colors) में जस्सी के किरदार से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुकी हैं। अपने शानदार अभिनय और गरिमामयी स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली हरलीन अब एक ऐसे पौराणिक किरदार में नज़र आने वाली हैं, जो श्रद्धा, मातृत्व और सनातन संस्कृति की गहराई को दर्शाता है।
‘कामधेनु गौमाता’ की कथा समुद्र मंथन से उत्पन्न पवित्र गौमाता की अमर लीलाओं पर आधारित है — जिनकी दिव्यता और करुणा ने युगों से ऋषियों, देवों, राजाओं और समस्त मानव जाति को मार्गदर्शन दिया है। इस श्रृंखला को सागर वर्ल्ड मल्टीमीडिया और सेलेक्ट मीडिया ने प्रस्तुत किया है, जिसे रामानंद सागर के आशीर्वाद से प्रेम सागर, शिव सागर और नीलम सागर ने साकार किया है।
हरलीन रेखी ने इस भूमिका के बारे में कहा —
“कामधेनु माता का किरदार निभाना मेरे लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि एक आत्मिक और आध्यात्मिक अनुभव है। मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे इस दिव्य गाथा का हिस्सा बनने का अवसर मिला।”
श्रृंखला के निर्देशक राकेश हैं, जिन्होंने शो को भव्य सेट, प्रामाणिक कहानी और गहरी भावनाओं के साथ सजाया है।
‘कामधेनु गौमाता’ – 11 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ Star Bharat पर।