हॉलीवुड के तर्ज पर देश के फिल्म कलाकारों भी दी जाए रॉयलिटी : रवि किशन
नई दिल्ली। गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने हॉलीवुड के तर्ज पर देश के तमाम फिल्म कलाकारों के लिए रॉयलिटी दिए जाने की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सिनेमा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ। लेकिन आज मैं सदन के माध्यम से अपनी सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि हॉलीवुड की तरह यहां भी रॉयलिटी सिस्टम लागू किया जाए। यानी जब भी किसी कलाकार की फिल्में रिलीज होने के बाद फिर से कहीं प्रदर्शित होती है, तो उसके लिए कलाकारों को रॉयलिटी मिले। ताकि उन्हें एक सहारा मिले। ऐसा हॉलीवुड और चीन में भी होता है।
रवि किशन ने पूर्व मंत्री अरूण जेटली और सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के सिंगर और लिरिक्स रायटर के लिए रॉललिटी की पहल की थी। आज उन्हें रॉयलिटी मिल रही है, जिससे पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री उनका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का शुक्रगुजार है। इसी तरह आज सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि देश के तमाम कलाकारों के लिए चाहे वो बॉलीवुड हो, या कोई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के कलाकार उनके लिए रॉयलिटी सिस्टम शुरू करें और रॉयलिटी तय करें।