
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई भोजपुरी एलबम बोल बम के गानेकी शूटिंग
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश बाराबंकी, जहां एक तरफ सावन की तैयारियां प्रारंभ होने लगी है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लोगों ने भी बोल बम के नारों के लिए अपने गाने फिल्माना शुरू कर दिया है। कस्बा सतरिख और सरिया मंदिर पर शुक्रवार को निर्माता/ निर्देशक एवं अभिनेता कुलजीत श्रीवास्तव के संयोजन में एक भोजपुरी एल्बम की शूटिंग की गई, इस एल्बम के गीत में बोल बम के नारों से भरपूर गीत पर नाचते झूमते हुए कलाकार नजर आए। एल्बम गायक कलाकार बजरंगी बाबू वह प्रतिमा आर्य और दूसरे एल्बम गायक प्रवेश पी.के. राजा गीत गाया है और एल्बम के मुख्य कलाकार प्रिया सिंह गरिमा लखनऊ, गौरव बाराबंकी बजरंगी गोंडा से अभिनय किया, निर्देशक /अभिनेता कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया की या भोजपुरी एल्बम बहुत जल्द बालाजी रिकॉर्ड गोंडा पर रिलीज होगा इस एल्बम के रिकॉर्डिंग सिद्धि रिकॉर्डिंग स्टूडियो सतरिख कोतवाली के सामने से किया गया सिद्धि रिकॉर्डिंग स्टूडियो के संस्थापक कुलजीत श्रीवास्तव और म्यूजिक डायरेक्टर प्रवेश द्वारा गया गया, और आशीर्वाद देवेंद्र प्रताप सिंह ( ज्ञानू) सभासद शरदराज सिंह कैमरामैन मोनू मस्ताना राइटर महेश सागर मेकअप आर्टिस्ट शुभम वर्मा शिवन्या वर्मा सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया।