13 नंवबर से संपर्क यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार
तेवरऑनलाईन, पटना
जेडी(यु) प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 नवम्बर से 29 नवम्बर तक पुरे बिहार में संपर्क यात्रा पर रहेंगे । इस यात्रा में नीतीश कुमार 34 जिलों में जिला राजनीतिक सम्मेलन करेंगे, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के साथ – साथ वहां की जनता की उपस्थिती भी रहेगी । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जदयू कार्यकर्ताओं के दिल में उत्साह भरने के लिए नीतीश कुमार 34 जिलों में सड़क मार्ग से जाएंगे, इस दौरान रास्ते में सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले राजनैतिक चुनौती के उत्साहित करेंगे, बाकी जिलों में संपर्क यात्रा श्री कुमार ट्रेन से पुरी करेंगे । पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन में दो जिलों में जाएंगे, सबसे पहले नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआत गांधी जी की कर्मभुमी पश्चिम चम्पारण से करेंगे। बुद्धवार को नीतीश कुमार के सरकारी आवास 7 सर्कुलर रोड पर जेडीयु एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा सभी प्रवक्ता और दल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार के साथ केंद्र सरकार के सौतेलापन रवैया को बिहार की हर जनता को बताया जाएगा । किस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर वोट ली और फिर उनके साथ धोखा किया ।