28 जनवरी को होने वाली रैली को सफल बनाने का किया आह्वान
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा दक्षिण पंचायत स्थित ग्राम कचहरी कार्यालय में महगामा के सरपंच अशोक मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याओं पर विचार विमर्श किया. बैठक में अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अगामी 28 जनवरी को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय रैली में भारी संख्या में पहुंचकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित धरहरा दक्षिण पंचायत की उपसरपंच नंदनी कुमारी ने कहा कि 28 जनवरी को पटना में होने वाली रैली में पंच, उप सरपंच व सरपंच को भाग लेना निहायत जरूरी है. उन्होंने सभी से पटना की रैली में चलने आह्वान करते हुए रैली को सफल बनाने का आग्रह किया . इस अवसर पर सरपंच जयप्रकाश विंद ,धरहरा महरना सरपंच प्रतिनिधि सन्नी यादव , औडाबगीचा सरपंच प्रतिनिधि उमेश यादव, उपसरपंच पंकज मिश्रा,तितू महतो,महादेव कोडा, कुशेश्वर, दीपक सिंह सहित अन्य थे