5वें मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2022 में म्यूजिक वीडियो ‘बेहिजाब’ लॉन्च किया गया
अमरनाथ, मुंबई
मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब अपने पांचवें साल में प्रवेश कर चुका है। गोल्ड सिनेमा, मुंबई में 5वें MWFIFF में कई फिल्मों की स्क्रीनिंग देखी गई और देवाशीष सरगम (राज) द्वारा निर्देशित पद्म श्री अनूप जलोटा और कोयल त्रिपाठी द्वारा गाए गए खूबसूरत म्यूजिक वीडियो ‘बेहिजाब’ को टी-सीरीज म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया।
म्यूजिक लेबल के तहत जारी म्यूजिक वीडियो प्रीमियर के इस खास मौके पर MWFIFF के संस्थापक और निदेशक देवाशीष सरगम (राज) की मां शिप्रा राज जी, पंडित सुवषित राज, गायिका कोयल त्रिपाठी, कॉमेडियन सुनील पाल, संगीतकार विवेक प्रकाश सहित कई अन्य हस्तियां और फिल्म निर्माता भी मौजूद रहे.
फेस्टिवल के फाउंडर और डायरेक्टर देवाशीष सरगम ( राज ) ने यहां बताया कि हमारे फ़िल्म फेस्टिवल के पांचवें सीज़न में कई देशों से बेहतरीन फिल्में आई हैं। इस बार कम्पटीशन और बड़ा होने वाला है। इस बार मेरी माताजी शिप्रा राज भी हमारे साथ हैं जो इस फ़िल्म फेस्टिवल की को-फाउंडर हैं। हमारे ज्यूरी मेंबर्स में अनूप जलोटा, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, एक्टर अरुण गोविल, जसपिंदर नरूला, गूफी पटेल और विख्यात एस्ट्रोलॉजर पंडित सुवशित राज शामिल हैं।
जब इस ग़ज़ल बेहिजाब को बड़े पर्दे पर दिखाया गया तो सभी ने पसंद किया और मेरे निर्देशन में, इस गाने की खूब तारीफ की. वीडियो में खुद अनूप जलोटा और कोयल त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. सुनील पाल ने वीडियो को पसंद करते हुए कहा कि इस गाने के बाद गजलों का दौर फिर से लौट आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि देवाशीष सरगम (राज) द्वारा निर्देशित वीडियो को बढ़ावा देने की जरूरत है और इसे दुनिया भर के सभी संगीत प्रेमियों तक पहुंचना चाहिए क्योंकि लंबे समय के बाद उन्होंने इस तरह के सुंदर वीडियो देखे हैं।तीन दशकों से अधिक समय से भविष्यवाणी कर रहे प्रसिद्ध ज्योतिषी और ज्यूरी सदस्य MWFIFF पंडित सुवशित ने कहा कि फेस्टिवल का यह पांचवा साल है और यह लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. देवाशीष सरगम (राज) बिना किसी स्वार्थ के इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। हम सभी ज्यूरी मेंबर दुनिया भर से भेजी जाने वाली फिल्मों को बड़े ध्यान से देख रहे हैं.
इसके बाद उन्हें अवॉर्ड के लिए चुना जाना है। हम सभी प्रतिभाशाली फिल्मकारों को एक बहुत बड़ा मंच देते हैं।हमारे फेस्टिवल में बड़े-बड़े लोग शामिल हो गए हैं। पद्म श्री अनूप जलोटा ने हमेशा देवाशीष सरगम का समर्थन किया है। पंडित सुवाशित राज ने भी कहा कि जब उन्होंने ‘बेहिजाब’ गाना रिलीज होने से पहले पहली बार गाना सुना तो उन्होंने कहा कि यह गाना सुपरहिट होगा और जल्द ही अरबों हिट में पहुंच जाएगा।
इस ग़ज़ल बेहिजाब को अनूप जलोटा ने कंपोज किया है, महान गीतकार की बेटी वेद प्रकाश मलिक ‘सरशार’ भी गाने के लॉन्च के मौके पर मौजूद थीं.