पहला पन्ना

IIC नई दिल्ली में ”शब्दोत्सव दिल्ली-2025” का आयोजन किया गया, जानीमानी लेखिका डा. माधुरी सुबोध के नाटक ‘तेनालीरामन’ का लोकार्पण हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता दिल्ली

नयी दिल्ली। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘आ‌द्यांतरा’ भारतीय एवं प्रवासी साहित्यकारों के बीच सेतु बन कर हिन्दी साहित्य के प्रति वैश्विक दृष्टि विकसित करती रही है। भारतीय ‘डायसपोरा’ के प्रवासी साहित्यकारों के व्यक्तित्व और साहित्य से अपने पाठकों और दर्शकों का परिचय भी कराती रही है। प्रवासी साहित्यकारों के साहित्य को हिन्दी साहित्य की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रयत्नशील रही है।

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आज की संगोष्ठी में अमेरिका से पधारी सुश्री सुषमा मल्होत्रा की उपस्थिति इसी श्रृंखला की अगली कड़ी है। इस एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में इसके तीन धरातलीय रूप दिखाई दिए। अन्तरराष्ट्रीय सन्दर्भ और साहित्य, हिन्दी नाटक का नया रूप और विकास तथा काव्य समागम। जिसमें भारतीय और प्रवासी कवि और साहित्य रसिक कविताओं, गीतों और ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति का आस्वादन किया।

इस मौके पर आयोजन की सूत्रधार त्रैमासिक ई- पत्रिका ‘शतरूपा’ की सम्पादक, नाटककार-रंगकर्मी एवं श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिष्ठित लेखिका डा. माधुरी सुबोध के नाटक ‘तेनालीरामन’ का वाचन और लोकार्पण हुआ तथा उस पर केंद्रित विचार मंथन विशेष उल्लेखनीय रहा। इस कार्य्रकम में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई, कवयित्री-लेखिका ममता किरण जैसी साहित्य की दुनिया की कई बड़ी हस्तिया शामिल थी ।

 

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button