पहला पन्ना
PMCH में आंदोलनरत GNM छात्राओं के आंदोलन पर लाठीचार्ज निंदनीय :भाकपा -माले
आइसा-ऐपवा कार्यक्रताओं को बर्बर तरीके से पीटा गया पटना । भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने PMCH में आंदोलनरत GNM छात्राओं के आंदोलन पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। इस लाठीचार्ज में आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष विकास यादव, राज्य सह सचिव दिव्यम, आदित्य, निशांत, आशीष, साकेत, अनिमेष चंदन और ऐपवा की अनिता सिन्हा, आसमां खान और इंसाफ मंच के मुश्ताक राहत को बर्बर तरीके से पीटा गया। माले राज्य सचिव ने कहा कि ANM छात्राएं वैशाली के राजापाकर में अपना हॉस्टल शिफ्ट करने के खिलाफ आंदोलनरत थीं. सरकार और प्रशासन को इस मसले को सम्वेदनशील तरीके से हल करना चाहिए था, लेकिन नीतीश राज में लाठी-गोली की भाषा मे बात करना आज आम बात हो गई है।