डीआईजी शिवदीप लांडे ने नवनिर्मित थाने का उद्घाटन चौकीदार और महिला सिपाही के हाथों से कराया
शिव कुमार, सहरसा। कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे एवं पुलिस अध्यक्ष लिपि सिंह बिहरा थाना के नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. जहां डीआईजी शिवदीप लांडे ने अपनी नेतृत्व में बिहरा थाना के चौकीदार मोहम्मद कबीर एवं ट्रैफिक महिला पुलिस से भवन का उद्घाटन करवाया. जिसके बाद नवनिर्मित भवन का DIG एवं एसपी ने निरीक्षण किए. डीआईजी से हाथ मिलाने के बाद भावुक हुए चौकीदार. उन्होंने बताया कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है. वहीं यातायात महिला पुलिस बबीता कुमारी बताई की आज का दिन मेरे लिए बहुत अच्छा दिन है हम सोचे नहीं थे कि ऐसा होगा.लेकिन बहुत अच्छा लगा. उन्होंने डीआईजी एवं एसपी को थैंक यू बोल कर धन्यवाद दिया. जानकारी हो की पुलिस अध्यक्ष लिपि सिंह के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग बिहरा थाने में की गई. उन्होंने मीटिंग के दौरान कई थानाध्यक्षों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए । वही बेहतर कार्य के लिए ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र राम , सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सहित अन्य थाना अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान पुलिस अध्यक्ष लिपि सिंह ने बताई कि वर्दी सभी का है समान. रैंक के अनुसार सभी निभाते हैं अपना कर्तव्य. उन्होंने बताई कि जिस रेंक से जो आए हैं वह अपना ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन सबका वर्दी में समान बराबर हैं. वहीं अन्य थाना अथवा ओपी जहां अपना भवन नहीं है.उन जगहों को चिन्हित किया गया है. कहीं-कहीं पर थाना का कार्य भी जारी है.जल्द ही जिले के सभी थाना को अपना भवन होगा. इस मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारतीय, सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, इंस्पेक्टर राजमणि, सिमरी बख्तियारपुर इंस्पेक्टर आरके सिंह, बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, बनमा इटहरी ओपी प्रभारी प्रमोद झा, महिला थाना प्रभारी प्रेमलता भूपाश्री, ट्रेफिक प्रभारी नागेन्द्र राम, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।