इन्फोटेन

दिल्ली में सजी सुर और संगीत से सजी एक यादगार शाम ‘संकलन 3- एक शाम देश के नाम’ इस शाम को सजाया ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, दिल्ली

नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” में एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा एक विशेष देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम “संकलन-३-एक शाम देश के नाम” का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुरो से सजा यह संगीतमय कार्यक्रम बेहद ही सफल रहा। सभागार में सैखडो लोग बिना सीट के खड़े होकर इस शो का आनंद लेते रहे जिनमे कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल थे इसी से इस शो की कामयाबी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने शिरकत की जिनमे आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र आदि से जुडी हस्तिया विशेष रूप से शामिल थी।
कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस विजय सिंह, जितेंद्र सिंह डीसीपी उत्तर पश्चिम दिल्ली, आनंद कुमार मिश्रा डीसीपी दिल्ली, संजय कुमार अंबस्ता एसडीएम मयूर विहार दिल्ली, मनीष चंद्र वर्मा एसडीएम रोहिणी दिल्ली, डॉ गौतम खटक एचओडी आरएम एल अस्पताल दिल्ली, डॉ ताहिर हुसैन सीएमओ ईएसआई हॉस्पिटल दिल्ली, मनोज कुमार शर्मा अधीक्षक तिहाड़ जेल नंबर वन, एस.सुनील उपनिदेशक शिक्षा विभाग दिल्ली सरकार, विनय ठाकुर अपर अधीक्षक तिहाड़ जेल, जितेंद्र सिंह उपअधीक्षक तिहाड़ जेल, सत्यवीर यादव उपअधीक्षक तिहाड़ जेल, जाहिद हुसैन पूर्व आईएएस, डॉ विजेंद्र शर्मा डायरेक्टर ‘प्रयास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली’, गायक सिकंदर राजा हसन, खुश्बू, मोनिका डे, काजल किरण, दीपक राणा, तिहाड आईडल के विनर गायक साजिद अली, प्रवेश कुमार गौड़, प्रमोद सागर जैसी हस्तिया शामिल है।

इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” का बहुत ही नेक मकसद है। संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले गवर्नमेंट ऑफिसर्स जो काफी तनाव भरे वातावरण में हम सब के लिए दिन-रात कार्य करते है उनका गीत-संगीत के माध्यम से मनोरजन करना औऱ कुछ समय के लिए ही सही उन्हें तनाव मुक्त कर उन्हें खुशी प्रदान करना है। कार्यक्रम के आयोजक नरेश बैसला का कहना है की हम अपनी संस्था के माध्यम से समय-समय पर ऐसे देश भक्ति और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है।

शो की एंकरिंग आईपी सिंह बावा ने की जबकि लाइव बैंड डोरमी ग्रुप का था। कार्यक्रम की सहयोगी म्यूजिक कंपनी ”म्यूजिक वन रिकार्ड्स है। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी नरेश बैसला अध्यक्ष, रचना जैन सचिव, मांगे राम सचिव, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, मयंक जैन उपाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य, अमित सिंह वित्तीय सलाहकार, ममता बैसला लेखक, ऋषव बैसला निदेशक, वेद प्रकाश कार्यकारी सदस्य,वीर भान हरियाणा प्रभारी, मोहम्मद जीशान उत्तर प्रदेश प्रभारी, राकेश दुलगज महाराष्ट्र प्रभारी, मुन्ना कुमार झारखंड प्रभारी, आयुष बैसला सोशल मीडिया,सुनील गुप्ता कानूनी सलाहकार, धर्मेंद्र त्रिपाठी मेकअप आर्टिस्ट मौजूद रहे।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button