पहला पन्ना
धरहरा के सरपंच पुत्र की हुई हत्या पर बोले एसपी, हत्या को अंजाम देने वाले पर शीघ्र होगी कार्रवाई
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि 23 जुलाई को धरहरा सरपंच राकेश रंजन सिंह के पुत्र की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
शीघ्र ही इस कांड को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा. पत्रकारों ने एसपी को इस कांड के आधे दर्जन नामजद अभियुक्तों के ऊपर ढाए गए पुलिसिया जुल्म से अवगत कराया .नामजद अभियुक्तों के ऊपर ढाए जा रहे पुलिसिया जुल्म को रोकने के लिए एसपी ने कहा कि अब पूछताछ उनके कार्यालय में ही किया जाएगा. अब नामजद बने किसी निर्दोष के ऊपर लाठी चार्ज नहीं किया जाएगा .