धरहरा में निकाली गई अनोखी तिरंगा यात्रा
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो सौ 50 फीट लंबे तिरंगा झंडा के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई।तिरंगा झंडा को लेकर समाजसेवी व ग्रामीण धरहरा काली मंदिर के प्रांगण, धरहरा दक्षिण पंचायत के शहीद सीआरपीएफ राजीव नंदन सिंह स्मारक स्थल, धरहरा बाजार, उदित मार्केट सहित कई अन्य जगहों का भ्रमण किया । तिरंगा झंडा विशाल शोभा यात्रा को जिला परिषद सदस्य इंदुमती देवी और धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज सिंह और किशोर किड्स केयर स्कूल के संपादक रामाशीष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ धरहरा के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण व किशोर किड्स केयर स्कूल के बच्चों व ग्रामीणों के सहयोग से 250 फीट तिरंगा यात्रा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन धरहरा के प्राचीन काली मन्दिर प्रांगण मे किया गया | इस अवसर पर असीम कुमार सिंह, समाजसेवी आयुष आनंद,अमन कुमार सहित दर्जनों थे।